देश

Published: Jun 23, 2020 09:29 AM IST

कर्नाटक कोरोना वायरस के. सुधाकरकर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरू. कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। एक दिन पहले ही उनके पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है। दुर्भाग्य से मेरी पत्नी और बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है।” उन्होंने बताया कि उनकी और उनके दोनों बेटों की जांच रिपोर्ट ठीक आई है।

सुधाकर के पिता पी. एन. केशव रेड्डी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें खांसी और बुखार था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उनके घरेलू सहायक को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार के संपर्क में आने के कारण सुधाकर और तीन अन्य मंत्रियों को पृथक-वास में रखा गया था। कर्नाटक में कोविड-19 के 249 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,399 हो गए हैं और पांच और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 142 हो गई है।