देश

Published: Sep 24, 2020 02:02 PM IST

अनुच्छेद 370कश्मीरी भारतीय नहीं बनना चाहते, चीनियों का शासन होगा: फारूक अब्दुल्ला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) ने कहा कि कश्मीर में लोग इस समय खुद को भारतीय नहीं मानते और न ही भारतीय होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चीनियों द्वारा शासित किया जाएगा। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने द वायर के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि कश्मीरी लोगों के साथ “द्वितीय श्रेणी के नागरिकों की तरह व्यवहार किया जा रहा हैं।

अब्दुल्ला संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) के हनन के खिलाफ हैं जो जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करता है। केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को विशेष दर्जा को समाप्त कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि अनुच्छेद 370 (Article 370) ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोक दिया है। आतंकवाद को रोकने में कठिनाई के अलावा उचित शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और उद्योगों के विकास को रोक दिया है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दावों के बारे में पूछे जाने पर कि कश्मीर के लोगों ने अगस्त 2019 के बदलावों को स्वीकार कर लिया है क्योंकि कोई विरोध नहीं हुआ था, अब्दुल्ला ने इससे इनकार कर दिया। नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने कहा कि अगर हर सड़क पर सैनिक और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144, को हटा दिया जाए तो  हजारों- लाख लोग बदलावों के विरोध में सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अब केंद्र सरकार पर भरोसा नहीं है।

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कश्मीर में संवैधानिक बदलावों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें “गुमराह और धोखा” दिया था। 5 अगस्त, 2019 से 72 घंटे पहले अनुच्छेद 370 और 35A की निरंतरता के बारे में आश्वासन मांगने के लिए बैठक के बारे में बात करते हुए, अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने प्रधान मंत्री से पूछा कि घाटी में इतने सारे सैनिक क्यों थे। इस पर, पीएम मोदी ने उन्हें यह आभास दिया कि यह सुरक्षा उद्देश्यों के लिए था।

इससे पहले, संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद अपने पहले मीडिया साक्षात्कार में अब्दुल्ला ने कहा था कि उनकी पार्टी सभी लोकतांत्रिक माध्यमों से बदलावों का मुकाबला करती रहेगी।