देश

Published: Mar 26, 2021 04:12 PM IST

Kerala केरल सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच की सिफारिश करने का फैसला किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार (Kerala Govt) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत केन्द्रीय जांच एजेंसियों (Central Agencies) के खिलाफ न्यायिक जांच की सिफारिश करने का शुक्रवार को फैसला किया। ईडी (ED) सोना और डॉलर की तस्करी के मामलों की जांच कर रही है।  

इस संबंध में निर्णय यहां मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में लिया गया। एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने सोना और डॉलर तस्करी मामलों की जांच प्रभावित करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच की सिफारिश करने का फैसला किया है। 

चूंकि, वहां आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद ही आयोग का गठन किया जाएगा।” (भाषा)