देश

Published: Dec 30, 2020 12:44 PM IST

देशकोलकाता: कोरोना के नए ‘स्ट्रेन' का पहला मामला आया सामने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ब्रिटेन (Britain) में सामने आए कोरोना (Corona) वायरस के नए प्रकार (Strain) का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का बेटा लंदन से आने के बाद ‘म्यूटेंट स्ट्रेन’ वीयूआई-202012/01 से संक्रमित पाया गया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सरकारी अस्पताल के ‘सुपर-स्पेशलिस्ट सेक्शन’ में उसका इलाज चल रहा है। हमने उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों का पृथक रहने की सलाह दी है।” उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले कोलकता लौटने पर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर जांच के दौरान युवक संक्रमित पाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ उसके सम्पर्क में आए छह अन्य लोगों के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी। उसके ब्रिटेन से लौटने के बाद उसके नमूनों को आनुवंशिक विश्लेषण के लिए भेजा गया था। इस जांच में उसके वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसकी रिपोर्ट दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र को भेजी गई है।” देश में वायरस के इस नए ‘स्ट्रेन’ के 20 मामले सामने आ चुके हैं।