देश

Published: Aug 08, 2020 01:06 PM IST

विमान रिकॉर्डरकोझिकोड हादसा: डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद, हरदीप पहुंचे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. केरल के कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) बरामद हुए हैं। यही नहीं अब नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विमान हादसे के बाद राहत कार्यों के कियान्वयन तथा स्थिति का जायजा लेने वह कोझिकोड पहुंच चुके हैं।

विमानन नियामक के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, “विमान से बरामद हुए डीएफडीआर और सीवीआर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद करेंगे।”

अधिकारी के मुताबिक ये उपकरण विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पास हैं और इन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। दुबई से 190 लोगों के साथ आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान हवाईपट्टी से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी खाई में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। विमान में सवार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।