देश

Published: Jun 28, 2022 03:43 PM IST

PAN-Aadhaar Linkजानें कैसे आधार कार्ड को पैन कार्ड से करें लिंक, 1 जुलाई से पहले नहीं किया तो भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली : पैन कार्ड (Pan Card) हो या फिर आधार कार्ड (Aadhar Card) ये दोनों ही डॉक्यूमेंट (Document) आजकल इतने ज्यादा जरुरी हो चुके हैं कि अब तो इनके बिना कोई काम करना बहुत ही मुश्किल है। वित्तीय कामों में पैन कार्ड की जरुरत और बाकि अन्य कामों में आधार कार्ड की जरुरत पड़ती ही है। फिर चाहे वो सरकारी काम हो या फिर प्राइवेट। इनकम टैक्स (Income Tax) के नियमों के अनुसार पैन कार्ड को अब आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी है।अगर आपने भी अबतक अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है। तो बिना देर किए इसे जल्द से जल्द 1 जुलाई से पहले यानी 30 जून 2022 तक लिंक कर लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान सहना पड़ सकता है।

दरअसल,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमों के अनुसार 31 मार्च 2022 तक लोग अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को मुफ्त में लिंक करा सकते थे। जिसके बाद अप्रैल से ही आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए इसके ऊपर 500 का जुर्माना लगा दिया गया था, लेकिन अब इसकी भी लास्ट डेट करीब है। अगर आप 30 जून तक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं करते हैं तो आपको इसके लिए दुगना जुर्माना भरना पड़ेगा। यानि 1 जुलाई से आपको 500 की जगह आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए 1000 रूपए की कीमत अदा करनी होगी।

कैसे करें आधार को पैन से लिंक?

कैसे भरे जुर्माना?