देश

Published: Jul 30, 2022 05:19 PM IST

Poems Written By PM Modi स्वयं को पत्र : अगले महीने अंग्रेजी में उपलब्ध होगी PM मोदी द्वारा लिखी गई कविताओं की किताब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: गुजराती भाषा में लिखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविताओं की किताब अगस्त महीने में अंग्रेजी संस्करण में भी उपलब्ध होगी।  कई सालों के दौरान लिखी गई और ‘आंख आ धन्या छे’ शीर्षक से संकलित किताब को सबसे पहले वर्ष 2007 में प्रकाशित किया गया था और इसे फिल्म पत्रकार और इतिहासकार भावना सोमय्या ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है। 

अनुवादक ने कहा, ‘‘ये कविताएं प्रगति, मायूसी, परीक्षा, साहस और करुणा भाव लिए हुए हैं। यह लौकिकता और रहस्य के भाव को प्रतिबिंबित करती हैं और उन अस्पष्टताओं का उल्लेख करती हैं जो वह सुलझाना चाहते हैं।

मेरा मानना है कि यह उनकी लेखनी को अलग करती है। इनमें भावना है, मंथन है, उनकी ऊर्जा और आशावाद है, जो वह स्वच्छंद होकर अभिव्यक्त करते हैं, यह भाव प्रभावित करता है।” सोमय्या ने मोदी की वर्ष 2020 में गुजराती भाषा में प्रकाशित किताब ‘‘मां को पत्र” का भी अनुवाद किया है। इसमें वह एक युवा व्यक्ति के तौर पर देवी मां को पत्र लिखते हैं।”  (एजेंसी)