देश

Published: Sep 01, 2022 08:31 AM IST

LPG Cylinder Priceआज से LPG सिलेंडर ₹100 सस्ता, दिल्ली से मुंबई तक जारी हुए नए रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, त्यौहार के बीच आम-जन के लिए एक बड़ी ही राहत भरी खबर आई है। आज यानी 1 सितम्बर से LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालाँकि इस इस महीने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर भी सस्ते हुए थे। 

इस बाबत आज इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा LPG के नए रेट  जारी कर दिए गए हैं, जिसके मुताबिक इंडेन का सिलेंडर अब दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। इतना ही नहीं यह अहम् कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।

यहां देखें 4 महानगरों के रेट 

गौरतलब है कि यह बदलाव केवल कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर बीते 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

इसके चलते अब आज से दिल्ली में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह अब 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले जहां यह 2095.50  रुपये में मिलता था, लेकिन अब आज यानी 1 सितंबर से यह 1995.50 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही आज से मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है।