देश

Published: Mar 22, 2022 10:41 AM IST

LPG Price Hike एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा-लोग कह रहे हैं नहीं चाहिए "मोदी जी के अच्छे दिन"

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रसोई गैस (LPG Price Hike) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार (Congress Slams Centre) पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग अब कह रहे हैं कि “मोदी जी के अच्छे दिन” नहीं चाहिए। 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “महा-महंगाई, भाजपा लाई! अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा। गैस सिलेंडर-दिल्ली व मुंबई में 949.50 रुपये, लखनऊ में 987.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये।”

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो सच्चे-सस्ते दिन, नहीं चाहिए मोदी जी के अच्छे दिन।” (एजेंसी)