देश

Published: May 12, 2021 05:01 PM IST

Cabinet Meetingदेश में बैटरी निर्माण पर केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा निर्णय, 18 हजार करोड़ रुपए पीएलए इंसेंटिव को मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: देश में विनिर्माण के लिए केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) ने बड़ा निर्णय लिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में घरेलु बैटरी निर्माण (Battery Manufacturing) की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 18 हजार करोड़ रूपये का पीएलए इंसेंटिव (PLA Insentive) को भी अपनी मंजूरी दी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Jawadekar) ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बैटरी भंडारण उपकरणों के आयात निर्भरता और ईंधन के घरेलू उत्पादन को कम करने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन को मंजूरी दी है। यह 3-व्हीलर, 4-व्हीलर और भारी वाहनों को लाभान्वित करते हुए, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक बड़ा समर्थन देगा।”  

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना का मकसद 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के मकसद से राष्ट्रीय उन्नत रसायन सेल (एसीसी) बैट्री भंडारण कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी है। इसमें 45,000 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। इस पहल का मकसद 50,000 मेगावाट घंटा एसीसी (उन्नत रसायन बैटरी) और 5,000 मेगावाट घंटा विशिष्ट एसीसी विनिर्माण क्षमता हासिल करना है।” 

उन्होंने कहा कि, “इससे पर्यावरण अनुकूल हरित वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और तांबा तथा बॉक्साइट जैसे स्थानीय उत्पादों का उपयोग होगा।”