देश

Published: Oct 01, 2020 08:42 AM IST

कोरोना बंगाल ममता पहुंची सिलीगुड़ी, बोली- कोरोना के खिलाफ ढील ना बरतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिलीगुड़ी.  पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने अधिकारियों से कहा कि दार्जीलिंग पहाड़ियों में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आने के बावजूद वे ढील ना बरतें और क्षेत्र में जांच एवं संक्रमितों की पहचान जारी रखे।

उन्होंने दार्जीलिंग जिले में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा , ‘‘दार्जीलिंग और मिरिक में स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। हम ढील नहीं बरत सकते, क्योंकि कई त्योहार भी आने वाले हैं।” बनर्जी ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुर्गा पूजा समितियां खुले स्थानों पर ही पंडाल लगाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर पूजा समितियों और लोगों से कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने में पुलिस तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करती हूं। पंडाल में जाने से पहले सभी मास्क पहने और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।” उन्होंने बताया कि छोटे और सीमांत किसानों की मदद के लिए राज्य में 70 लाख ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ बांटे गए हैं तथा आठ लाख कार्ड अभी और बांटे जाने हैं।