देश

Published: Nov 28, 2021 11:54 AM IST

Mann Ki Baat'मन की बात' में भावुक हो बोले PM नरेंद्र मोदी- 'सत्ता' नहीं बस 'सेवा' में रहना चाहता हूं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नयी दिल्ली. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। गौरतलब है कि आज मन की बात का 83वां संस्करण प्रसारित हो रहा है। इस बाबत आज PM मोदी ने अपने संबोधन में अमृत महोत्सव, वृंदावन धाम की भव्यता और पर्यावरण के मुद्दे पर भी जरुरी बात की।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि

गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए PM मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से एक सुमधुर संवाद करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी मन की बात रखते हैं। पता हो कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रसारित मन की बात की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यान्वयन पर बरपुर जोर दिया था। इसके साथ ही PM मोदी ने इस बात पर भी जोर डाला था कि, कैसे  भारत दुनिया के पहले देशों में से एक है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है।