देश

Published: Oct 19, 2022 01:10 AM IST

COVID-19मनसुख मांडविया ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, मास्क पहनने पर जोर दिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने देश के कुछ हिस्सों से सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के नए उप-स्वरूप के मामले सामने आने के बीच कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा की।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में कहा गया कि मास्क पहनना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जारी रहना चाहिए। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मांडविया ने महामारी की स्थिति, टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड के नए स्वरूपों के वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा की।

बयान के अनुसार, मांडविया ने अधिकारियों को प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और स्थिति पर करीबी नजर रखने तथा टीकाकरण की गति तेज करने को भी कहा। (एजेंसी)