देश

Published: Apr 16, 2022 06:12 PM IST

Pravind Kumar Jugnauth Visit एक हफ्ते के भारत दौरे पर आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, पीएम मोदी ने किया था आमंत्रित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PC: ANI

नई दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ एक हफ्ते के भारत दौरे पर आने वाले हैं। उनकी यात्रा 16 अप्रैल से शुरू होगी और 24 अप्रैल तक चलेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद, वाराणसी सहित कई शहरों की यात्रा भी करेंगे। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी। जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर भारत आ रहे हैं। 

मंत्रालय ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबीता जगन्नाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत का दौरा करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “विजिटिंग गणमान्य व्यक्ति 19 अप्रैल को जामनगर में डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के शिलान्यास समारोह और 20 अप्रैल को गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में पीएम मोदी के साथ भाग लेंगे। मॉरीशस के पीएम अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी भी जाएंगे।”