देश

Published: Dec 10, 2020 11:57 AM IST

देशगरीबों के अब मौलिक अधिकार भी छीन रही है 'मोदी सरकार': राहुल गांधी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लॉकडाउन (Lock Down) के दौरान गरीबों के कर्ज लेने के दावे वाली एक खबर का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Narendra Modi) गरीब लोगों के मौलिक अधिकार छीन रही है।

क्या कहा राहुल ने:

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ग़रीबों के मौलिक अधिकार छीन रही है। ये मानवता के विरुद्ध अपराध है। देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें हर वर्ग के अधिकारों का सम्मान करना ही होगा।” कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें एक सर्वेक्षण के आधार पर दावा किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान 11 राज्यों में करीब 45 फीसदी लोगों को भोजन के लिए कर्ज लेना पड़ा।