देश

Published: Feb 01, 2023 12:37 PM IST

Budget 2023 मोदी सरकार की आम आदमी को बड़ी सौगात, अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। इसमें वह एक बड़ा एलान किया है। अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स (tax) नहीं देना होगा। आम आदमी की काम की खबर आ गई है। भारत का एक बड़ा तबका मध्यम वर्गीय है। ऐसे में 7 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 

2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं।  ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई कर नहीं देना होगा। आयकर स्लैब की संख्या छह से घटाकर पांच की गई। तीन से छह लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत कर होगा