देश

Published: Oct 08, 2020 08:55 AM IST

वायुसेना दिवसवायुसेना दिवस पर मोदी ने किया देश के वीर योद्धाओं को सलाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को 88वें भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) के अवसर पर बधाई देते हुए देश के ‘‘वीर योद्धाओं” को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। उन्होंने कहा कि वायुसेना के जांबाज ना सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।” भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है।(एजेंसी)