देश

Published: Oct 07, 2020 03:06 PM IST

सत्ता के 20वें साल की शुरुआतमोदी का सत्ता के 20वें साल में प्रवेश, 2001 में बने थे गुजरात के सीएम, पीएम के तौर पर 7वां साल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस मंगलवार को, चुनी हुई सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सत्ता के 20वें साल में प्रवेश कर लिया है। इसी दिन मोदी ने वर्ष 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी। गुजरात मॉडल की कामयाबी और वहां के विकास के बाद भाजपा ने 2013 में नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया।

मोदी लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास में कई अहम् योगदान दिए। प्रदेश में विकास की गाडी दौड़ाने के लिए मोदी ने कई रचनात्मक नीतियां अपनाई। निवेश के लिए ‘वायब्रेंट गुजरात’ कार्यक्रम की शुरुआत की और निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित किया। नरेंद्र मोदी की कोशिशों का असर था कि जल्द ही राज्य अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के रूप में रिकॉर्ड 282 सीटों पर विजय पाकर, मोदी के नेतृत्व में भाजपा को पहली बार पूर्ण बहुमत मिला। सत्ता में आने के बाद मोदी ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, जन सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, भीम-यूपीआई योजना, आयुष्मान भारत और पीएम-किसान जैसे कई प्रभावी जनकल्याण कार्यक्रम चलाए। 

2019 की जीत के बाद वह गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में सबसे अधिक समय तक सत्ता संंभालने वाले पहले पीएम भी बने। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था।  

ऐसा रहा कार्यकाल

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी द्वारा लिए गए बड़े निर्णय