देश

Published: Dec 05, 2021 10:01 AM IST

Nagaland Firingनगालैंड: फायरिंग से मचा भारी बवाल, 6 लोगों की मौत से भड़के गांववालों ने फूंकी सुरक्षाबलों की गाड़ियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली.  खबर के अनुसार भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड (Nagaland) में बीती शनिवार रात को फायरिंग (Firing) की हैरतअंगेज और रौंगटे खड़े कर देने वाली  घटना हुई है। ख़बरों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फायरिंग में अबतक 6 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। माना जा रहा है कि  मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।वहीँ अन्य मीडिया में फायरिंग की घटना के बाद आई तस्वीरों में गाड़ियों को जलते हुए भी दिखाया गया है। ये घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की बतायी  जा रही है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस घटना से गुस्साए यहाँ के स्थानीय  ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी है। 

इधर घटना के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने एक SIT का भी गठन कर दिया है। आज इस बाबत CM  एक ट्वीट कर कहा कि, “मोन के ओटिंग में में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। अब इस घटना की जांच उच्च स्तरीय SIT करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं।”

उधर गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा है कि, “नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी व्यथित हूं। यहां  जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और शोक व्यक्त करता हूं। अब राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय SIT  इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित दिया जा सके।”