देश

Published: May 26, 2022 01:04 PM IST

Politicsमोदी सरकार के 8 साल पुरे होने पर कांग्रेस का तंज- अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अब “अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म” उतर चुकी है।

कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर “आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल ” शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ” नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन मोदी आये तो महंगे दिन लाये। किसानों की आमदनी भी नहीं हुई दोगुना, बल्कि उन्हें दर्द मिला सौ गुना। “

उन्होंने दावा किया, “मोदी आये तो मंदी के दिन लेकर आए। अब अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है।” सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं पर से ध्यान भटकाने के लिए अब छल, कपट, झूठ और नफरत का सहारा ले रही है।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने महंगाई का उल्लेख करते हुए कहा कि अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में रसोई गैस सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक और सरसों का तेल 200 रुपये से अधिक कीमत पर मिल रहा है।