देश

Published: Apr 26, 2021 10:06 AM IST

Howrah Mumbai Route Affectedझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग ठप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक (Photo Credits-ANI Twitter)

रांची: झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों (Naxals) का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। बताना चाहते हैं कि राज्य के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Mandal) में रविवार रात नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं।  हालांकि तब तक नक्सली वहां से भाग निकले हैं। रेलवे ट्रैक उड़ाने से हावड़ा-मुंबई रूट (Howrah Mumbai Route) पर इसका असर पड़ा है। यह मार्ग अभी ठप हो गया है।  

ज्ञात हो कि झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ के पास नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। यह पूरी घटना रात सवा दो बजे की है।  इस घटना के बाद से ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। 

झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक-

ज्ञात हो कि नक्सलियों के हमले के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री ट्रेनें रुकी हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन को टारगेट कर रेलवे ट्रैक को नक्सलियों ने निशाना बनाया था। अच्छी खबर यह है कि नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।