देश

Published: Oct 06, 2022 06:32 PM IST

Heroin Seizedएनसीबी और इंडियन नेवी को मिली बड़ी सफलता, ईरानी नाव से 200 किलो हेरोइन जब्त, 6 गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: एनसीबी और भारतीय नौसेना ने कोच्चि कोस्ट पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक ईरानी नाव से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। इस ऑपरेशन में नाव पर सवार लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है।

एनसीबी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, इंडियन नेवी के साथ एक संयुक्त अभियान के जरिए कोच्चि तट से एक ईरानी नाव से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की है। एनसीबी के अनुसार, नाव पर सवार 6 क्रू मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय ही कि, इससे पहले आज ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई हवाई अड्डे से 80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला।

डीआरआई अधिकारी ने आगे कहा कि, हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था। उन्होंने बताया कि केरल निवासी आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।