देश

Published: Jan 24, 2022 08:00 AM IST

Netaji's Statueनेताजी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी: अमित शाह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को साहस, राष्ट्रभक्ति एवं बलिदान के लिए प्रेरित करेगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर शह ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक के सम्मान के लिए यह पहल करने के लिए प्रधानमंत्री को पूरे देश की ओर धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “नेताजी की प्रतिमा आने वाली पीढियों को कई सालों तक साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी, क्योंकि यह महज ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा नहीं हेागी, बल्कि यह नेताजी के प्रति देश के करोड़ों लोगों के मस्तिष्क में भावना की अभिव्यक्ति होगी।”

होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर बाद में नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा लगायी जाएगी। शाह ने नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का पहले किये गये निर्णय का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, “आज ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मोदीजी ने फैसला किया कि गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा।” (एजेंसी)