देश

Published: Dec 16, 2020 01:35 PM IST

देशलद्दाख संकट के बाद, चीन से कोई बड़ी झड़प नहीं हुई्: लेफ्टिनेंट जनरल चौहान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता. सेना (Indian Army) की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lt Gen Anil Chauhan)  ने बुधवार को कहा कि भारतीय बलों और चीन की जनमुक्ति सेना (PLA) के बीच लद्दाख में गतिरोध के बाद से पूर्वी कमान की जिम्मेदारी के अधीन आने वाले इलाके में घुसपैठ या किसी बड़ी झड़प की कोई घटना नहीं हुई है।

क्या कहा जनरल चौहान ने:

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने कहा कि गलवान घाटी की घटना के बाद से भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सौहार्द्र और आपसी भरोसा समाप्त हो गया है और चीजों को स्थिर होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और पीएलए ने लद्दाख संकट के दौरान एहतियातन कुछ बलों की तैनाती की थी, जिसमें सर्दियां शुरू होने के बाद पूर्वी सेक्टर में लगातार कमी आ रही है। चौहान ने विजय दिवस पर यहां ‘फोर्ट विलियम’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहरहाल, भारतीय सेना सर्दियों में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।”