देश

Published: Dec 22, 2021 01:26 PM IST

Omicron Updatesभारत में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया बोले-वायरस से बचाव के लिए ये दो चीजें बहुत जरूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
डॉ रणदीप गुलेरिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: भारत में ओमीक्रोन (Omicron Updates) के मामले बड़ी तेजी से फैल रहे हैं। जिससे चिंता बढ़ गई है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या अब 213 पहुंच गई है। इसी बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Delhi AIIMS Director Dr Randeep Guleria) ने कहा कि वायरस (Virus) से बचने के लिए दो चीजों का पालन करना बहुत जरूरी है। 

ज्ञात हो कि देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन अधिक संक्रामक है। दो चीजें बहुत जरूरी हैं। एक वैक्सीन की डोज लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना।

गौर हो कि देश में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले दिल्ली से सामने आए हैं। ऐसे में राजधानी ओमीक्रोन को लेकर एक बड़े केंद्र के रूप में उभर कर सामने आती दिख रही है। दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 54 है। साथ ही 213 में से 90 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।