देश

Published: Jan 01, 2022 10:00 AM IST

Omicron Updates in Indiaदेश में ओमीक्रोन का तांडव जारी, कुल मामलों की संख्या 1,431 हुई; महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारत में ओमीक्रोन (Omicron Updates in India) के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। इसके साथ ही कोरोना के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में ओमीक्रोन के कुल 1,431 नए केस सामने आए हैं। साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) टॉप पर बने हुए हैं। 

ज्ञात हो कि देश में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 पहुंच गई है। जिसमें महाराष्ट्र से 454 मामले सामने आए हैं। साथ ही 351 मामले राजधानी दिल्ली से हैं। भारत में कुल ओमीक्रोन मामलों में से 488 मरीज ठीक हुए हैं। 

गौर हो कि ओमीक्रोन को लेकर तमिलनाडू तीसरे नंबर पर है। जहां कुल 118 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 40 लोग यहां इलाज के बाद ठीक हुए हैं। गुजरात (115), केरल (109), राजस्थान (69), तेलंगाना (62), हरियाणा (37), कर्नाटक (34), आंध्र प्रदेश-बंगाल (17), ओडिशा (14), मध्य प्रदेश (9), यूपी (8), उत्तराखंड (4), चंडीगढ़-जम्मू कश्मीर (3), सहित अन्य कुछ जगहों से एक-एक मामले ओमीक्रोन के सामने आए हैं।