देश

Published: Nov 13, 2021 03:46 PM IST

Happy Children's Day Wishes 2021बाल दिवस के मौके पर इन खूबसूरत Quotes, SMS & Messages, Greetings के जरिए दें बच्चों को शुभकामनाएं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: ऐसा कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते है और यही सच है क्योंकि बच्चे बेहद मासूम होते है। हर साल 14 नवंबर को ‘बाल दिवस’ (Children’s Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पुरे देश में बहुत उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। दरअसल 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है। 

बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इन्हे बच्चे अधिक प्रिय थे इसलिए इनके जन्मदिन यानी जयंती को पूरे राष्ट्र में ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज बाल दिवस के इस खास मौके पर नन्हे प्यारों बच्चों को बधाइयां देने तो बनता है। इसलिए आज हम ‘बाल दिवस’ (Children’s Day) के इस अवसर पर बच्चों को विश करने के लिए कुछ खास संदेश लाएं है।

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो 

चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे 

निदा फ़ाज़ली

Happy Children’s Day

 

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में 

फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते 

बशीर बद्र

Happy Children’s Day

 

दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है

इसलिए आप सभी को Happy Children’s Day

 

 मां की कहानी थी,

परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

इन खूबसूरत और मजेदार संदेशों द्वारा आप भी इस ‘बाल दिवस’ (Children’s Day) के मौके पर बच्चों को यह बधाइयां दें और उन्हें ढेर सारा प्यार करें।