देश

Published: Oct 07, 2020 03:01 PM IST

बिहार विधानसभा चुनावचुनाव से पहले BJP को एक और झटका, उषा विद्यार्थी LJP में शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक के बाद एक झटका लगते जा रहा हैं।  बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता उषा विद्यार्थी(Usha Vidyarthi) लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में शामिल हो गईं।

पार्टी प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मौजूदगी में विद्यार्थी लोजपा में शामिल हुई। इससे पहले बीजेपी के एक और दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) मंगलवार को लोजपा में शामिल हुए थे। सिंह, 2015 के आम चुनावों में, बिहार में मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत संभावित उम्मीदवारों में से एक थे।

इस बीच, LJP में शामिल होने के बाद विद्यार्थी ने कहा, “बिहार को आगे ले जाने के लिए कुछ मजबूत निर्णय लेने की आवश्यकता है। बिहारी फर्स्ट एक सोच है।” यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि विद्यार्थी को लाने के लिए पासवान ने खुद को पार्टी की तह तक जाने के लिए चुना था।

इस कदम से जनता दल यूनाइटेड (JDU) में खलबली मच गई है। LJP ने इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिना ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि, पार्टी ने कहा है कि वह उन सीटों से उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिन पर भाजपा लड़ रही है।

लेकिन, LJP 122 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को टिकट देगी, यह वह सीटें होंगी जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU के उम्मीदवार उतारेगे। यही कारण है कि जिन उम्मीदवारों को NDA से टिकट की अनुमति नहीं दी जा रही है, वे चुनाव लड़ने के लिए LJP के पक्ष में जा सकते हैं।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों – 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, और 7 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।