देश

Published: Apr 12, 2021 06:19 PM IST

Amarnath Yatra15 अप्रैल से शुरू होगा अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्टर 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative picture

जम्मू : जम्मू (Jammu) बालटाल और चंदनवाड़ी (Baltal and Chandanwadi) के रास्ते से होकर जाने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Annual Amarnath Yatra) के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू होगा। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir)  में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान अमरनाथ (Lord Amarnath) की गुफा तक जाने की 56 दिवसीय यात्रा दो रास्तों से 29 जून और शुरू होगी और 22 अगस्त को समाप्त होगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार (Executive Officer Nitishwar Kumar) ने बताया कि तीर्थयात्रियों को वेबसाइट पर पंजीकरण (Pilgrims Register on Website) कराना होगा जिसमें स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संलग्न (Health certificate attached) करना अनिवार्य (Mandatory) है।

सीईओ ने कहा कि संबंधित राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अधिकार प्राप्त डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों से 15 मार्च के बाद जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मान्य होंगे। सीईओ ने कहा कि 13 साल से कम और 75 साल से अधिक के लोग तथा छह सप्ताह से अधिक समय से गर्भवती महिलाएं पंजीकरण नहीं करा सकेंगी।

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण नहीं कराना होगा क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर टिकट ही पर्याप्त होगा।