देश

Published: Apr 29, 2023 11:27 PM IST

Operation Kaveriऑपरेशन कावेरी : सूडान से निकाले गए 1191 भारतीयों में से 117 को पृथकवास में रखा गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. ऑपरेशन कावेरी के तहत गृहयुद्ध ग्रस्त सूडान से निकाले गए 1,191 भारतीयों में से 117 को पृथकवास में रखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने पीत बुखार से बचाव का टीका नहीं लगवाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि वह ऑपरेशन कॉवेरी में विदेश मंत्रालय से करीबी समन्वय कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार भारतीय मूल के करीब तीन हजार यात्रियों को निकाल रहा है। आने वाले यात्रियों के लिए ट्रांजिट जंक्शन पर जरूरी पृथकवास सुविधा मिशन के तहत तैयार की जा रही है।

उन्होंने बताया, “अबतक कुल 1,191 यात्री आए हैं जिनमें से इस समय 117 लोग पृथकवास में हैं क्योंकि उनका पीत बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को अगले सात दिन तक कोई लक्षण नहीं होने पर जाने की अनुमति दे दी जाएगी।”

मंत्रालय ने बताया कि पृथकवास के दौरान इन यात्रियों के लिए मुफ्त रहने, खाने की सुविधा दी जा ही है जिसका प्रबंधन हवाई अड्डा स्वास्थ्य अधिकारी (एपीएचओ) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कर रहा है। (एजेंसी)