देश

Published: Jun 25, 2020 08:01 PM IST

विदेश मंत्रालय पत्रकार परिषद पाकिस्तान ने आतंक के वित्तपोषण के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की: भारतीय विदेश मंत्रालय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव में कहा कि, ‘पाकिस्तान FATF की ग्रे सूची ’पर कायम है. यह हमारी स्थिति को बताता है कि पाकिस्तान ने आतंक के वित्तपोषण के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की है.  

 
भारत नेपाल समन्वय के साथ काम कर रहे 
बिहार के गंडक बैराज पर बाढ़ शमन कार्य को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत और नेपाल में पहले से ही एक द्विपक्षीय तंत्र मौजूद है. सार्वजनिक उपक्रम और कटाव-रोधी कार्य पहले ही शुरू हो चुके हैं. इस मानसून में बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए दोनों पक्ष वास्तविक समय के आधार पर समन्वय कर रहे हैं.’

वोआईसी को हमारे आतंरिक मामलों पर बोलने का हक नही 

इस्लामिक सहयोग संगठन द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर किए गए टिप्पणी पर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘इस्लामिक सहयोग संगठन के पास भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के लिए कोई हक़ नहीं है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भी शामिल है. OIC को इस तरह के अवांछित संदर्भ बनाने से बचना चाहिए.’ 

अमेरिका द्वारा एच -1 बी वीजा के निलंबन पर मंत्रालय ने कहा, ‘यह उन कुशल पेशेवरों के आंदोलन को प्रभावित करने की संभावना है जो इन गैर-आप्रवासी वीजा कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए अमेरिका में वैध तरीके से काम करते हैं. हम भारतीय नागरिकों और उद्योग पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं.’

 
वंदे भारत मिशन का चौथा चरण शुरू 
श्रीवास्तव ने कहा, ‘वंदे भारत मिशन का चरण -4 जुलाई 3 से प्रभावी हो गया है. चरण -4 विशेष रूप से उन देशों पर ध्यान केंद्रित करेगा जहां अभी भी हमारे पास बड़ी संख्या में भारतीय हैं जिन्होंने वापसी के लिए पंजीकरण किया है.’