देश

Published: Jul 09, 2020 08:15 PM IST

प्रेस वार्ता जाधव पर पाकिस्तान का झूठ और प्रोपेगेंडा पिछले चार साल से शुरू है: विदेश मंत्रालय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पाकिस्तान को लताड़ लगते हुए कहा, ‘ हमने पहले कहा है कि  पाकिस्तान का यह दावा कि कुलभूषण जाधव ने किस तरह की समीक्षा याचिका शुरू करने से इनकार कर दिया है, वह पिछले 4 वर्षों से लगातार खेल रहा है. हम अपने कानूनी विकल्पों का आकलन कर रहे हैं और हम अपने भारतीय नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

15 जुलाई को भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, ‘ भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की 15 वीं बैठक 15 जुलाई को आभासी मोड में आयोजित की जाएगी। जिसको प्रधानमंत्री मोदी सहित यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षत में बैठक होगी. शिखर सम्मेलन भारत-यूरोपीय संघ के सहयोग की समीक्षा करेगा, COVID के आसपास के घटनाक्रम पर भी चर्चा करने की उम्मीद है.’

प्रमुख कांफ्रेंस की प्रमुख बाते: