देश

Published: Jul 15, 2023 09:26 PM IST

Parliament Monsoon Session 2023केजरीवाल के समर्थन में कांग्रेस! मानसून सत्र में संघीय ढांचे पर आक्रमण समेत 'इन' मुद्दों पर होगा घमासान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
FILE PHOTO

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। आगामी संसद सत्र को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रमेश ने मानसून सत्र में कांग्रेस की रणनीति क्या होगी इसकी जानकारी दी।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह संसद में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे, साथ ही बालासोर ट्रेन हादसे के मद्देनजर कांग्रेस रेलवे की सुरक्षा पर चर्चा की मांग भी करेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई पर चर्चा, मह‍िला पहलवानों के उत्‍पीड़न पर चर्चा की मांग करेंगे।  वहीं, UPA सरकार की योजनाओं को कमजोर करने पर चर्चा, अलग-अलग राज्‍यों के मुद्दे उठाएगी। अडानी मामले पर JPC की मांग मांग करेंगे। 

जयराम रमेश में यह भी कहा कि, संघीय ढांचे पर मोदी सरकार जो आक्रमण हो रहा है कांग्रेस हमेशा उसके खिलाफ रही है। उसका विरोध नहीं करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में संघीय ढांचे पर हो रहे आक्रमण पर भी चर्चा की मांग करेगी

संसद में इन मुद्दों पर चर्चा करेगी कांग्रेस