देश

Published: Aug 11, 2021 11:43 AM IST

Parliament Monsoon Sessionराज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे सभापति वेंकैया नायडू-रिपोर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वेंकैया नायडू (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: ओबीसी वर्ग से जुड़े संविधान संशोधन बिल को लोकसभा (Parliament Monsoon Session) में पारित किया जा चूका है। सबकी निगाहें अब राज्यसभा पर टिकी हुई हैं। इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ एक्शन होने जा रहा है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) ने साफ कर दिया है कि हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू कल राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य भाजपा सांसदों ने आज सुबह वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

वहीं राज्यसभा में आज सभापति वेकैंया नायडू ने आज संसद में कल हुए हंगामे की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का कोई भी सदस्य सरकार को मजबूर नहीं कर सकता है कि उन्हें क्या करना है। हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित की गई है।