देश

Published: Nov 27, 2023 11:46 AM IST

Parliament Winter Session 20234 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
संसद सत्र (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament)  चार दिसंबर को शुरू होगा और 22 दिसंबर को समाप्त होगा। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से दो दिन पहले यानी की 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है। 

2 दिन पहले सर्वदलीय बैठक क्यों

हालांकि आमतौर पर सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है, लेकिन इस बार तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के कारण इसे दो दिसंबर को बुलाया गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर इस शीतकालीन सत्र पर देखने को मिलेगा।

ये रिपोर्ट भी हो सकती है पेश

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है।

इन विधेयकों पर किया जा सकता है विचार
प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन विधेयकों पर भी  सत्र के में विचार किए जाने की उम्मीद है। गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है।