देश

Published: Jul 27, 2021 07:30 AM IST

Paytmपेटीएम का 16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ अक्टूबर में आने की उम्मीद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम का इरादा अपना 16,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अक्टूबर तक लाने का है। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपना आईपीओ जल्द से जल्द लाना चाहती है। यह अक्टूबर तक आ सकता है।

कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा 15 जुलाई को जमा कराया है। कंपनी को उम्मीद है कि इसपर नियामक की प्रतिक्रिया सितंबर के मध्य तक मिल जाएगी। कंपनी की योजना उसके बाद जल्द से जल्द सूचीबद्धता की है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐसा अनुमान है कि सेबी दस्तावेजों पर दो माह में जवाब देगा। एक बार दस्तावेज मिलने के बाद पेटीएम आईपीओ के लिए आवेदन करेगी। ” सूत्र ने कहा कि यह प्रक्रिया नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर है। यदि यह तय समयसीमा के हिसाब से चलती है, तो आईपीओ अक्टूबर तक आएगा। इस बारे में पेटीएम को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला।(एजेंसी)