देश

Published: Feb 25, 2022 10:47 AM IST

Pegasus Caseपेगासस मामला : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, इस वजह से बढ़ी थी तारीख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पेगासस मामले (Pegasus Case),में अपनी सुनवाई करेगा। दरअसल टेक्निकल कमेटी की रिपोर्ट आने केबाद आज चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच इस पर सुनवाई करेगी। 

बता दें कि पिछले सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में दलील देने में फिलहाल व्यस्त हैं। इसलिए सुनवाई की तारीख बढ़ाई जाए, जिसके बाद कोर्ट ने उनके अनुरोध को तब मान लिया था। इस बाबत सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने कहा था कि वह बुधवार को अन्य मामलों में काफी व्यस्त हैं और इसलिए उन्होंने सुनवाई टालने की मांग की थी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी मामले में बीते 23 फरवरी को सुनवाई के लिए लाया गया था। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट ने बीते 27 अक्टूबर को जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी बनाई थी, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आर वी रवींद्रन कर रहे हैं।