देश

Published: Jul 05, 2021 09:10 AM IST

Petrol- Diesel Priceआज फिर महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली में रेट 100 रुपये के पास, जानें आज का दाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. आज एक बार फिर पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में 35 पैसे/लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इस बार जुलाई के महीने में ऐसा ये तीसरी बार हुआ जब दाम बढ़े हैं। इसके पहले जून माह में कीमतों में 16 बार इजाफा देखा गया था। फिलहाल राजस्थान के श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल के रेट 111 रुपये को पार कर गए हैं, तो वहीं डीजल 102 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा भाव पर मिल रहा है। देश के 730 जिलों में से 332 जिले हैं ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है।

दिल्ली में आज का पेट्रोल का रेट 35 पैसे बढ़कर 99.86 रुपये पर है, मुंबई में 105.92 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 99.84 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये पर बिक रहा है। मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट 100 रुपये के पार हैं, बाकी दो मेट्रो शहरों दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 99 रुपये के ऊपर है, आने वाले कुछ दिनों में यहां भी पेट्रोल 100 रुपये के पार जाना भी अब तय है।

इस प्रकार डीजल (Diesel) की कीमतों पर एक नजर डालें तो फिलहाल इसके दाम आज नहीं बदले हैं। इसलिए मुंबई में आज डीजल 96.91 रुपये है। दिल्ली में 89.36 रुपये/लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल  92.27 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 93.91 रुपये है।

जानें प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत: 

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में आज इस प्रकार हैं। 

शहर

डीजल

पेट्रोल

 

दिल्ली

89.36

99.86

मुंबई

96.91

105.92

कोलकाता

92.97

99.84

चेन्नई

93.91

100.75

 

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है तेल की कीमत :

गौरतलब है कि अब प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही इनकी नई दरें लागू हो जाती हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अब लगभग दोगुना हो जाता है। 

इन्हीं मानकों के आधार पर पर अब पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वहीं डीलर-पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में अर्जित करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह साड़ी कॉस्ट भी जुड़ती है।

जानिए अब आपके शहर में कितना है, आजपेट्रोल-डीजल का रेट:

अब आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर इसे भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।