देश

Published: Aug 08, 2021 03:50 PM IST

PM Kisan 9th Installmentखुशखबरी: किसानों के खाते में कल आएंगे 2,000 रुपये, लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 9वीं किस्त जारी कर दी गई है। जल्द ही उनके खाते में एक दिन बाद 2000 रुपये की किस्त (9th Installment) जमा कर दी जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के रजिस्टर्ड किसानों के खाते में सरकार 9 अगस्त को 2 हजार रुपये की 9वीं किस्त डालेगी। 

गौरतलब हो कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार अब तक किसानों को 8 किस्तों का पैसा दे चुकी है। किसानों के खाते में इस योजना के तहत पैसा सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं।

ऐसे चेक करें अपना नाम

ऐसे तय किए जाते हैं नाम

किसानों द्वारा आवेदन में जोडे गए जमीन के दस्तावेजों की जाँच की जाती है। सही जानकारी होने पर किसानों के किसान सम्मान निधि पोर्टल पर लाभार्थि की सूची में जोड़ दिए जाते हैं। पोर्टल पर किसान परिवार का नाम दर्ज करने की जिम्मेदारी राज्यों और केद्रशासित प्रदेशों की होती है। लाभार्थी सूची में नाम दर्ज होने के बाद ही किसानों के खाते में पीएम सम्मान स्कीम की राशि ट्रांसफर की जाती है।