देश

Published: May 28, 2023 08:23 AM IST

New Parliament Building Inaugurationबुलंद भारत की बुलंद तस्वीर! PM मोदी ने राष्ट्र को किया नया संसद भवन समर्पित, पूजा, हवन और मंत्रोच्चारण के साथ सेंगोल स्थापित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

नई दिल्ली. देश के इतिहास में आज नयी इबारत का लेखन हुआ है। जी हां, अब से कुछ देर पहले नए संसद भवन (New Parliament House Inaugration) के उद्घाटन के लिए हवन-पूजन शुरू हो गया है। वहीं आज संसद भवन का उद्घाटन समारोह दो चरणों में हो रहा है। ऐसे में आज आज पूरी दुनिया बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर देखेगी। आज इस अतिमहत्वपूर्ण मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला पूजन में मौजूद हैं। वहीं इस ख़ास मौके पर चेन्नई से आए धर्मपुरम अधीनम मठ के 21 अधीनम ने PM मोदी को सेंगोल सौंपा। प्रधानमंत्री ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया और साधु-संतों का पवन आशीर्वाद लिया।

सेंगोल स्पीकर की कुर्सी के बगल हुआ स्थापित

इसके बाद आज PM मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित कर दिया है। PM मोदी ने सेंगोल को लोक सभा में स्पीकर के दाहिने ओर स्थापित कर दिया है। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि, इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है और बहिष्कार का भी बड़ा ऐलान किया है। लेकिन इस भारी विरोध के बीच नई संसद के लोकसभा में सेंगोल को भी स्थापित किया गया । 

आज इसे तमिल संस्कृति की विधियों के मुताबिक स्थापित किया गया है है। बीते दिन शनिवार को ही PM मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की थी। इस दौरान PM मोदी ने कहा था कि सेंगोल को आज तक सिर्फ एक छड़ी समझा गया, लेकिन अब इसे उचित सम्मान मिल रहा है। 

जानें नई संसद के उद्घाटन का कार्यक्रम

जानें नए संसद भवन की खासियतें

ख़ास लोगों का वॉयस ओवर

उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट बिल्डिंग के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी। इसके बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी। बता दें कि संसद के इनॉग्रेशन का विपक्ष के 20 दलों के बायकॉट किया है।

इन पार्टियों ने किया बहिष्कार

इस उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करने वालों में कांग्रेस के अलावा, TMC, DMK, JDU, AAP, NCP, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, RJD, CPI, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), केरल कांग्रेस (मणि), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), MDMK शामिल हैं जिन्होंने इस नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जाने से साफ इनकार कर दिया है।