देश

Published: Apr 18, 2022 05:25 PM IST

400th Prakash Parv गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 21 तारीख को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर होगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी। केंद्रीय मंत्री इस दौरान तेज बहादुर के नाम का एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे। 

ज्ञात हो कि, आजाद भारत का यह दूसरा मौका है जब 15 अगस्त के अलावा प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। इसके पहले 21 अक्टूबर 2018 को आजाद हिन्द फ़ौज के 75 साल पुरे होने पर प्रधानमंत्री ने संबोधित किया था। 

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सिख गुरु तेग बहादुर के 400वां प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले में दो दिनों तक विशाल समागम होगा। इस दौरान कई कार्यक्रम जैसे लाईट एंड साउंड शो, कीर्तन आदि होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 20 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह समागम का शुभारंभ करेंगे।