देश

Published: Dec 04, 2022 12:48 PM IST

India G20 Presidencyदुनिया को भारत की उपलब्धियों के बारे बताएंगे पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

नई दिल्ली: भारत की जी20 की अध्यक्षता (India’s G20 presidency) को एक अवसर की तरह इस्तेमाल करते हुए नीति आयोग (NITI Aayog) इस दौरान दुनिया को देश की उपलब्धियों के बारे में बताएगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत की उपलब्धियों के बारे बताएंगे। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि अभी दुनिया सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने की भारत की क्षमता की बहुत सराहना नहीं करती है, इसलिए जी20 की अध्यक्षता का लाभ उठाकर हम देश की उपलब्धियों के बारे में बताने का काम करेंगे।    

भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की।

जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत अगले साल सितंबर में शिखर सम्मेलन तक वैश्विक स्तर पर चर्चा या सुर्खियों में रहेगा। ऐसे में यह नीति आयोग का कर्तव्य है कि हम दुनिया को भारत की कहानी के बारे में बताएं। भारत की जी20 की अध्यक्षता एक दिसंबर से शुरू हो गई है और जी20 का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाला है।