देश

Published: Mar 02, 2022 11:18 AM IST

PM Modi on Post Budgetपीएम मोदी ने बोले-सनराइज सेक्टर पर दिया गया खास जोर, 5जी स्पेक्ट्रम पर कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बजट (Budget 2022) को लेकर कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं।  इसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी पर बजट के बाद वेबिनार में पीएम मोदी ने आज बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सनराइज सेक्टर पर खास जोर दिया गया है, 5जी स्पेक्ट्रम पर भी पीएम ने प्रतिक्रिया दी है। 

ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में जो निर्णय हुए हैं वो सारे निर्णय महत्वपूर्ण हैं। हमारे लिए प्रौद्योगिकी देश के नागरिक को सशक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। प्रौद्योगिकी देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि आज सुबह आपने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भाषण सुना, उन्होंने भी अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है, उन्होंने अमेरिका में मेक इन अमेरिका पर बड़ा ज़ोर दिया।

मोदी ने कहा कि हमारे बजट में सनराइज सेक्टर पर खास ज़ोर दिया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जीवो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन, स्पेश टेक्नोलॉजी, 5 जी आदि सेक्टर आज देश की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बजट में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर बहुत स्पष्ट रोडमैप बताया गया है। देश में मज़बूत 5जी इकोसिस्टम से जोड़ी हुई डिजाइन लेड मैन्युफैक्चररिंग के लिए भी बजट में पीएलआई योजना प्रयोजन किया गया है।