देश

Published: Sep 16, 2021 12:17 PM IST

Central Vista PM नरेंद्र मोदी ने किया रक्षा मंत्रालय के नए दफ्तरों का उद्घाटन, सेंट्रल विस्टा वेबसाइट भी हुई लॉन्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार आज प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने ने ‘सेंट्रल विस्टा’ (Central Vista Website) वेबसाइट को लॉन्च कर दी है। गौरतलब है कि इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया। ये रक्षा कार्यालय परिसर दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में स्तिथ हैं।

इस मौके पर आज PM मोदी ने कहा, आज दिल्ली ‘न्यू इंडिया’ विजन के अनुरूप आगे बढ़ रही है। ये नए रक्षा कार्यालय परिसर अब हमारी सेनाओं के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर कामकाजी परिस्थितियों में काम करना संभव बनाएंगे।

बोले राजनाथ सिंह- जर्जर हो चुके थे पुराने ऑफिस 

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले मंत्री हरदीप पुरी और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी अपना संबोधन दिया। आज उन्होंने बताया कि, मौजूदा ऑफिस जिस जगह हैं वह एक शताब्दी से पुराने हो चले हैं, जिनका बदला जाना जरूरी था। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने बताया कि ये बिल्डिंग्स बहुत ही ज्यादा जर्जर हो गई थीं, इसलिए नए ऑफिस जरूरी थे। उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत (सीडीएस) और सशस्त्र बलों के प्रमुख शामिल रहे। 

विदित हो कि इन नए रक्षा कार्यालय परिसरों में सेना, नौसेना और वायु सेना सहित रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के लगभग 7,000 अधिकारी काम कर सकते हैं।आइए जानें इन बिल्डिंग्स की खासियत