देश

Published: Jun 30, 2021 09:00 AM IST

Digital IndiaPM नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File : PIC

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ‘डिजिटल इंडिया’ (Digital India) की शुरुआत के छह साल पूरे होने के अवसर पर बृहस्पतिवार को इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया’ नए भारत की सफलताओं की कहानियों में से एक है, जिसने सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, जन भागीदारी को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में भूमिका अदा की है।

उन्होंने कहा कि मोदी इसके लाभार्थियों के साथ सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)