देश

Published: Feb 07, 2024 04:14 PM IST

Hemant Sorenपांच दिन और ED की हिरासत में रहेंगे हेमंत सोरेन, कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (PIC Credit: Social media)

रांची: रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत बुधवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी। यह जानकारी वकीलों ने दी।  पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को दो फरवरी को विशेष पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम अधिनियम) अदालत ने पांच दिन की ईडी हिरासत में भेजा था।

सोरेन की ईडी हिरासत बुधवार को समाप्त हो गई।  महाधिवक्ता राजीव रंजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने सात दिन हिरासत का अनुरोध किया था, जिसका हमने पुरजोर विरोध किया। ईडी को पांच दिन की हिरासत दे दी गई।” सोरेन को धनशोधन मामले में ईडी द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था।

सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले दिन में ईडी पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची की दीवानी अदालत लेकर पहुंची। सोरेन ने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उनके समर्थकों ने ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ तथा ‘जेल का दरवाजा टूटेगा, हेमंत भैया छूटेगा’ जैसे नारे लगाए।