देश

Published: Jul 17, 2023 12:49 PM IST

UP Politics यूपी में सियासी उलटफेर शुरू! सपा छोड़कर BJP में शामिल हुए दारा सिंह चौहान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Source- ANI

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व नेता दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Choudhary,) , उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक (Brijesh Pathak) और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया।

सियासी उलफेर
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में है। इसके तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं। तो वहीं सियासी उलफेर भी शुरू हो गया है। अभी एक दिन पहले यानी रविवार को  सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए का दामन दोबारा थामा, तो वहीं सपा नेता रहे दारा सिंह चौहान आज दोपहर लखनऊ बीजेपी ज्वॉइन कर लिया। 

 बता दें, इसके पहले दारा सिंह चौहार भारतीय जनता पार्टी के ही नेता रहे। लेकिन, उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी छोड़ सपा में गए दारा सिंह चौहान दो दिन पहले घोसी विधानसभा से इस्‍तीफा दे दिया था।