देश

Published: Jan 09, 2023 10:52 PM IST

Omicron Variants324 नमूनों की सेंटिनल सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन स्वरूपों की मौजूदगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 29 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से पता चला है कि इनमें सभी में ओमिक्रॉन स्वरूपों की मौजूदगी मिली जिनमें बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) तथा अन्य शामिल हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है। इसके अलावा, एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है।

बयान में कहा गया कि गत 29 दिसंबर और सात जनवरी के बीच 324 पॉजिटिव नमूने अनुक्रमण के लिए 22 इंसाकोग प्रयोगशालाओं में भेजे गए जिनमें सभी में बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) जैसे ओमिक्रॉन स्वरूपों की मौजूदगी मिली। (एजेंसी)