देश

Published: Feb 28, 2024 10:31 AM IST

National Science Day 2024राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर PM मोदी ने दी वैज्ञानिकों को बधाई, वीडियो साझा कर खास अंदाज में बढ़ाया प्रोत्साहन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर PM मोदी की बधाई (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) पर सभी वैज्ञानिकों (Scientists) और अन्वेषकों (Inventors) को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं।

हमारी सरकार युवाओं में शोध और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। विकसित भारत के हमारे सपने को साकार करने के लिए यह महत्वपूर्ण है।”राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) हर वर्ष 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी दिन सर सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  

(एजेंसी)