देश

Published: Feb 28, 2022 11:08 AM IST

Russia Ukraine Warयूक्रेन 'वॉर जोन' में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कुछ मंत्री जा सकते हैं यूक्रेन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PM Modi (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. सुबह कि एक बड़ी खबर के अनुसार PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अब यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) को लेकर फिर एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। वहीं सूत्रों की मानें तो कुछ केंद्रीय मंत्री यूक्रेन में फंसे लोगों को वहां से निकालने के लिए पड़ोसी देशों में भी जा सकते हैं। 

गौरतलब है कि बीते रविवार को भी यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी संघर्ष और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते रविवार को ही एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) की थी। बता दें कि इस बैठक में मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval)जैसे केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वहीं आज सुबह साढ़े छह बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से 249 लोगों भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाया गया है। आज सुबह राजधानी दिल्ली पांचवी फ्लाइट पहुंची है। बता दें कि अब तक 1,156 भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाया गया है।

पता हो कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया,जिससे पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसके साथ ही यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं।